भागवत कथा का आयोजन आज निकलेगी कलश यात्रा
रायसेन-स्थानीय राम लीला मैदान में आज संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन प्रारम्भ होगा । मानसपीठाधीश्वर जगद्गुरु श्री रामानन्दाचार्य स्वामी श्री रामललाचार्य जी महाराज मानसपीठ खजुरिताल सतना (एमपी) के श्रीमुख से भागवत कथा पाठ किया जावेगा । कलश यात्रा श्री हनुमान मन्दिर रामपुर ( नबाबपुर ) से 11 बजे से प्रारम्भ होगी जो की रामलीला मैदान स्थित कथा स्थल पर पहुँचेगी तत्पश्चात भागवत कथा प्रारम्भ होगी । भागवत कथा आयोजन समिति ने सभी धर्म प्रेमी बंधुओ से कथा कलश यात्रा में समलित होने की अपील की है ।