यहां चमत्कार नहीं__समस्याओं के समाधान होते हैं_
हरीश मिश्र
पत्रकारों से समाज उम्मीद करता है। वह सत्य कहे और सत्य लिखे । अंधविश्वास और चमत्कार को बढ़ावा ना दें।
भारत आध्यात्मिक देश है और यहां संत चमत्कार करते और दिखाते हैं। मैंने पंडोखर सरकार के द्वारा भूतकाल, भविष्य और वर्तमान काल की घटनाओं को लिखने के बारे में सुना । सुनकर विश्वास नहीं हुआ कि कोई संत ऐसी घोषणाएं कर सकता है।
वर्ष 2012 में विदिशा में पंडोखर सरकार से मिलने का अवसर मिला। चार पांच हजार की भीड़ में से पंडोखर सरकार ने दूर खड़े मेरी ओर इशारा करते हुए मंच से कहा जो चश्मा पहने है, पत्रकार है, मंच पर आ जाएं।
मैं मंच पर पहुंचा। अपनी तीन परिवारिक समस्याओं को लेकर। गुरुदेव ने उन तीनों समस्याओं को पहले ही पर्ची पर लिख रखा था और उनके समाधान की तारीख निश्चित कर दी थी। उन समस्याओं का समाधान उन्हीं तारीखों मैं हुआ।
मैं हतप्रभ रह गया कि क्या विज्ञान के युग में ऐसे चमत्कार हो सकते हैं___आज मेरा उत्तर है____पंडोखर धाम सिद्ध स्थान है । यहां चमत्कार नहीं__समस्याओं के समाधान होते है। इस स्थान पर आप छल-कपट के साथ ना जाएं । अपने गृहस्थ जीवन की समस्याओं के समाधान के लिए जाएं। समस्याओं का समाधान होगा।